नई दिल्ली। दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास एमसीडी के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हुए पथराव मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पथराव करने वाले 30 उपद्रवियों की पहचान कर ली है और उन्हें हिरासत में लेने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इलाके में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान 450 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर की गई है। अब पुलिस टीमें अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर इन लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।
इस बीच, मामले में एक राजनीतिक एंगल भी सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा जाएगा। पुलिस के मुताबिक, हिंसा से पहले सांसद मौके पर मौजूद थे और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद उन्होंने उस स्थान को नहीं छोड़ा।
बता दें कि मस्जिद के पास बुलडोजर की यह कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों पर एमसीडी और पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान में की गई थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई 7 जनवरी तड़के की गई थी। इससे पहले शांति बनाए रखने के लिए अमन कमेटी और स्थानीय लोगों के साथ कई समन्वय बैठकें भी की गई थीं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
देश / विदेश
दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तुर्कमान गेट इलाके में भारी बल तैनात, अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा करने वालों की धरपकड़ शुरू
- 08 Jan 2026



