इंदौर। जूनी इंदौर इलाके में एक एटीएम को तोडऩे का सीसीटीवी सामने आया है। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामले में बैक अफसरों द्वारा थाने पर शिकायत की गई है। पुलिस के मुताबिक टॉवर चौराहे पर ओल्ड क्वाईन प्लाजा में यूनियन बैक का एटीएम है। यहां कुछ दिन पहले रात में दो बदमाशों ने छेडख़ानी करते हुए एटीएम को तोडऩे का प्रयास किया। इस मामले में बैंक के अफसरों को मशीन में छेडख़ानी करने की जानकारी लगी। जिसके बाद उन्होंने जूनी इंदौर पुलिस को सूचना दी। पुलिस को बैंक अफसरों ने फुटेज भी सौंपे है। जिसमें टीशर्ट पहने दो बदमाश मशीन में तोडफ़ोड़ करते नजर आ रहे हैं। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
इंदौर
एटीएम तोडऩे की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
- 26 Oct 2023