हैदराबाद में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या को लेकर देश में लोगों के अंदर गुस्सा दिखाई दे रहा है। सभी लोग आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। आम आदमी से लेकर सिलेब्स ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मल्लिका शेरावत से पहले कई बॉलिवुड सिलेब्स हैदराबाद की घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
ऐक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने हीनियस क्राइम रेप के खिलाफ अपनी आवाज उठाने की बात कही है। उन्होंने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'अब रेप रुकने चाहिए!! रेप कल्चर बंद होना चाहिए।'