सवा लाख नकद 7 मोबाइल, 2 लैपटॉप, एलईडी बरामद
इंदौर। विजय नगर स्थित श्रद्धाश्री कॉलोनी के एक मकान पर छापामार कार्रवाई कर क्राइम ब्रांच ने आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा खाते दो लोगों गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 7 मोबाइल, 2 लैपटॉप, एलईडी टीवी और एक लाख 20 हजार 280 रुपए नकद बरामद किए हैं। सटोरियों ने कबूला कि मास्टर आईडी पर 10 प्रतिशत कमिशन और एजेंट आईडी पर 5 प्रतिशत कमिशन मिलता है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि विजय नगर स्थित श्रद्वाश्री कॉलोनी में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित हो रहा है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच ने दबिश दी। यहां से विशाल पिता रंगलाल जैन निवासी श्रद्धाश्री कॉलोनी विजय नगर और अनूप पिता मनसुखलाल निवासी श्रद्धाश्री कॉलोनी विजय नगर को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने उक्त मकान से आईपीएल मैच लैपटॉप में इंटरनेट से ग्राहकों को आईडी बनाकर आईपीएल का मैच में सट्टा खिलवाना स्वीकार किया। इनके कब्जे से 7 मोबाइल, 2 लैपटॉप, एलईडी, एक लाख 20 हजार 280 बरामद किए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। अब भी पुलिस के पास कई जगह ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित होने की जानकारी है।
इंदौर
ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा, दो गिरफ्तार
- 26 Apr 2022