Highlights

इंदौर

ओटीपी के जरिए निकाले रुपये

  • 13 Aug 2022

इंदौर। ओटीपी पता कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। लसूडिय़ा थाना पुलिस के मुताबिक मृत्युंजय चौबे मंगल विहार मांगलिया की शिकायत पर कस्टमर केयर नंबर के धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। मृत्युंजय ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों कस्टमर केयर नंबर 18604195555 के धारक ने उनके क्रेडिट कार्ड नंबर का धोखे से ओटीपी फोन के जरिए प्राप्त कर लिया और 67 हजार 561 रुपये की धोखाधड़ी की। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

जब्त ट्रक से टायर चोरी
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में बने केंद्रीय भंडार गृह से नारकोटिक्स द्वारा जब्त ट्रक के चारों पहिए चोर चुरा ले गए।मामले में थाने पर शिकायत की गई है। बाणगंगा थाना पुलिस के मुताबिक घटना 10 अगस्त की है। फरियादी मीनल अग्रवाल निवासी क्लीफ्टन पार्क की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मीनल ने पुलिस को बताया कि सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केंद्रीय भंडार गृह में खड़े ट्रक के चारों पहिए चोर चुरा ले गए। ट्रक को ईंटों के सहारे खड़ा कर दिया। ट्रक को नारकोटिक्स विभाग द्वारा जब्त किया गया था। अफसरों का कहना है कि तेज बारिश के कारण वेयर हाउस इलाके में पानी जमा हो जाता है। तार की फेंसिंग काटकर बदमाश वेयर हाउस में खड़े ट्रक से टायर निकाल ले गए।