Highlights

खंडवा

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में चले लात-घूंसे

  • 24 Apr 2023

पैसे देकर भी गर्भगृह में नहीं जा पाया श्रद्वालु; विवाद के बाद पुजारी ने पीटा
खंडवा। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में एक श्रद्धालु से मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसमें मंदिर की व्यवस्था में लगे पुजारी दूसरे राज्य से आए श्रद्धालु पर लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं। शनिवार शाम 4 बजे दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु लाइन में लगे थे। तभी पुजारी और श्रद्धालु में विवाद हो गया। आरोप है कि मंदिर के पुजारी लोगों से पैसा लेकर जल्द दर्शन करा रहे हैं और आम लोगों को घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ रहा है।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में कोई पर्व या त्योहार न होने के बावजूद करीब एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु यहां रोजाना आ रहे हैं। शनिवार को भी मंदिर में हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचे थे।  एक श्रद्धालु  चार्ज देकर दर्शन करने गया। वह अंसतुष्ट हुआ और उसने पुजारी से अभद्रता की। जिसके बाद पुजारी ने श्रद्धालु पर लात-घूंसे बरसाए। मांधाता पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।