Highlights

इंदौर

कैडेट्स इमानदारी वफादारी और जिम्मेदारी से काम करें ब्रिगेडियर भनोट

  • 19 Aug 2022

इंदौर। 9 एम पी बटालियन एनसीसी इंदौर के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में इंदौर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आकाशदीप भनोट ने आज शिविर का अवलोकन किया। शिविर में आगमन पर कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज अत्री ने ब्रिगेडियर भनोट का स्वागत किया । इस अवसर पर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर भनोट ने सेरेमोनियल गार्ड का निरीक्षण किया। इसके बाद कैंप कमांडेंट कर्नल अत्री ने कैंप की नियमित गतिविधियों कैडेट के प्रशिक्षण स्थान राशन स्टोर कैडेट के रहने का स्थान कुक हाउस का उसका निरीक्षण करवाया । आज ही आर्मी रिक्रूटमेंट आॅफिसर मेजर डॉ अभिजीत कुमार सिंह ने कैडेट्स को अग्निवीर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं सेना की विभिन्न शाखाओं में भर्ती के बारे में जाने हेतु आवश्यक योग्यता हो की जानकारी प्रदान की । साथ ही कैडेट के सवाल व जिज्ञासाओं आपसी संवाद के माध्यम से पूर्ण किया साथ ही 1 सितंबर से 10 सितंबर तक होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली धार में आयोजित कि जाना है । इस हेतु मेजर साहब द्वारा विस्तृत जानकारी कैडेट को बताएगई इंदौर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर भनोट के द्वारा मेजर अभिजीत कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं कैडेट को संबोधित करते हुए अनुशासन व देश के प्रति वफादारी, इमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाने हेतु अपने अमूल्य विचार रखें । इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज अत्रि ,सूबेदा मेजर बृजेश कुमार ,ट्रेनिंग जेसीओ शाह जी एस ,कैंप एड्यूडेंट कैप्टन मानसिंह अजनार ,ट्रेनिंग आॅफिसर कैप्टन उदय सिंह निगवाल ,क्वार्टर मास्टर लेफ्टिनेंट भूपेंद्र सिंह डावर लेफ्टिनेंट विजय गुर्जर ,लेफ्टिनेंट संजय चौहान ,फर्स्ट आॅफिसर योगेश दांडे थर्ड आॅफिसर आनंद यादव आॅफिसर अशोक राठौड़ मुकेश हार्डिया फर्स्ट आॅफिसर व अन्य आॅफिसर कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। ब्रिगेडियर आकाशदीप भनोट ने कैंप में कैडट्स को दिए जा रहे प्रशिक्षण पर प्रसन्नता व्यक्त की।