Highlights

इंदौर

कैडेट्स ने विभिन्न सैन्य प्रशिक्षण की गतिविधियों को सीखा

  • 18 Oct 2022

इंदौर। 2 एमपी आम्र्ड स्क्वाड्रन एनसीसी के द्वारा आठ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें कि लगभग 450 महाविद्यालय एवं विद्यालय के सीनियर एवं जूनियर डिवीजन के छात्र-छात्रा कैडेट्स ने भाग लिया। शिविर में कैडेट्स ने विभिन्न सैन्य प्रशिक्षण गतिविधियों   ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण ,मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट को बारीकी से सीखा। कैडेट्स को रेवती रेंज पर फायरिंग का प्रशिक्षण भी दिया गया एवं फायर करने के विभिन्न तरीकों को बताया गया। कैडेट्स को विभिन्न विषयों के बारे में भी अलग-अलग दिनों में विद्वान अतिथियों  ने व्याख्यान दिए जिसमें व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व क्षमता विशेष रूप से शामिल थे। शिविर की सभी गतिविधियां शिविर कमांडेंट कर्नल सलिल बिष्ट के निर्देशन में आयोजित की गई। शिविर का निरीक्षण इंदौर ग्रुप मुख्यालय एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आकाशदीप भनोट ,सेना मेडल ने किया। शिविर के दौरान ही अंतर ग्रुप मुख्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा था जिसका उद्देश्य गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय की सांस्कृतिक टीम का चयन करना था। 6 ग्रुप मुख्यालयों के लगभग 240 कैडेट्स ने इस प्रतियोगिता में अलग-अलग विधाओं में भाग लिया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल ए के महाजन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। विशेष अतिथि के रुप में ओरिएंटल यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर गौरव ठकराल भी मौजूद थे। उक्त जानकारी एनसीसी अधिकारी  निर्मल मेडतवाल ने प्रदान की।