इंदौर। एक ओर जहां कुशवाह समाज द्वारा अपने समाज से हटकर सभी वर्गों के लिए समाजहित, समाजसेवा के कार्य किए जा रहे हैं तो वहीं अब राजनीति में कुशवाह समाज के युवा अपनी पैठ बना रहे हैं। इसके चलते भाजपा की ओर से समाज के युवा राकेश कुशवाह को भाजपा सहकारिता के नगर संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लंबे समय से समाज के लगभग सभी कार्यों में अग्रणी रहने वाले राकेश कुशवाह संघ की विचारधारा से प्रेरित होकर लंबे समय से संघ से जुड़े रहने के अलावा भाजपा के लिए भी कार्य करते आ रहे हैं। यही कारण है कि पूर्व में पिछड़ा वर्ग नगर महामंत्री का दायित्व निभाने के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ इंदौर नगर संयोजक पद के लिए राकेश पर विश्वास जताते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा व भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला की सहमती से प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर द्वारा की गई।
इंदौर
कुशवाह समाज को मिला प्रतिनिधित्व, राकेश को मिली नगर संयोजक की जिम्मेदारी
- 09 May 2022