Highlights

इंदौर

खरगोन हादसा- आग में झुलसी एक और महिला ने तोड़ा दम, मृतक संख्या हुई 13

  • 02 Nov 2022

इंदौर। खरगोन टैंकर हादसे में झुलसी एक और महिला ने मंगलवार को एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब तक हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद 17 गंभीर मरीजों को एमवायएच रैफर किया गया था। इनमें से 12 अब पहले ही दम तोड़ चुके हैं। इलाजरत कुछ और मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मंगलवार को जिस महिला की इलाज के दौरान मौत हुई उसका नाम कमला है। वह 50 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गई थी। उसकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा था। मंगलवार दोपहर उसे दिल का दौरा पड़ा। थोड़ी ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। उसे हादसे वाले दिन खरगोन जिला अस्पताल से एमवायएच रैफर किया गया था।
खरगोन जिले के अंजनगांव के पास बुधवार सुबह पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया था। टैंकर में चार हजार लीटर पेट्रोल और आठ हजार लीटर डीजल भरा था। पलटने के कुछ देर बाद ही टैंकर में आग लग गई थी। गंभीर रूप से झुलसे 17 लोगों को इलाज के लिए एमवायएच रैफर किया गया था। इनमें से पहले ही 12 लोग इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं। अब मंगलवार को एक और महिला की मौत हो गई।