आनंद मोहन माथुर की दो पुस्तकों का विमोचन
इंदौर । गरिमामय समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी और पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर का 95 वां जन्मदिवस रविंद्र नाट्य गृह में मनाया गया।
इस मौके पर श्री माथुर की लिखी दो महत्वपूर्ण पुस्तकें गांधी नामा और क्रांति कथा का विमोचन नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता सुश्री मेधा पाटकर और बिशप चाको ने किया । विशेष अतिथि समाजसेवी विधायक श्री हीरालाल अग्रवाल ,श्री पुरषोत्तम अग्रवाल , श्रीमती सुमन ज्ञानी और टी वी कलाकार एवं मॉडल सुश्री सारिका दीक्षित थी। यह जानकारी एडवोकेट अभिनव पी घनोतकर ने दी।
अपने संबोधन में सुश्री पाटकर ने कहा कि इस उम्र में भी समाजसेवी श्री माथुर लिख रहे, यह हम सबके लिए प्रेरणास्पद है। वे हमारे हीरो है ,क्योंकि वे हिंसक समाज के खिलाफ अहिंसक समाज को खड़ा करते है। आज देश में अमीरी और गरीबी के बीच जो खाई बढ़ रही है, वह खतरनाक है ,जो खतम होना चाहिए।
बिशप चाको ने कहा कि देश में भाईचारा बढ़े,यह बहुत जरूरी है।गांधी के सर्वधर्म सदभाव को फैलाने के लिए ही यह पुस्तक श्री माथुर ने लिखी है।वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र शुक्ला ने कहा कि जिन शहीदों ने देश को गुलामी से मुक्ति दिलाई उन वीरों को सही तरह से प्रस्तुत किया माथुर ने। विधायक अलावा ने कहा कि माथुर जी की पुस्तके और भी आ रही है जो सबको पढऩा चाहिए।
अपने संबोधन में पुस्तक के लेखक श्री माथुर ने कहा हमारे युवाओं के आदर्श शहीद भगत सिंह जैसे वीर होना चाहिए जिनके लिए देश सबसे पहले था।आज निजीकरण के कारण राष्ट्रीयता खतरे में है,जिसे बचाने की जरूरत है। मीडिया प्रभारी प्रवीण जोशी ने बताया कि
इस मौके पर संदीप दुबे द्वारा निर्देशित नाटक भूख आग है खेला गया।जिसमे बताया गया कि अमीर और गरीब के लिए भूख के मायने अलग है। इस नाटक में संदीप दुबे,डिंपल अग्रवाल,नीरजा जैन ,तनय कसेरा ,निर्मल जैन ,गीतांजलि,निर्मल जैन और अश्विन दीक्षित ने शानदार प्रस्तुति दी।
इंदौर
गरीबी और अमीरी की खाई कम हो -मेधा पाटकर
- 25 Jul 2022