इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई चाकूबाजी में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। वहीं आरोपी ने उसके साथ को सिर में ईंट दे मारी, जिससे वह भी घायल हो गया।
जानकारी केअनुसार मिहिर पिता राजू (21) और वासू (20) निवासी गणराज नगर को रात मेंइलाज के लिए एमवायएच लाया गया । मिहिर के पिता ने बताया कि वह टाइल्स लगाने का काम करता है। अपने दोस्त वासु के साथ में घर आ रहा था। घर के पास ही रास्ते में आरोपियों ने रोका और विवाद करते हुए वासू को चाकू से घायल कर दिया। वहीं मिहिर के सिर पर ईंट मार दी। मिहिर को सिर में गंभीर चोट आई है। उसे सात टांके आए हैं। उन्हें जब इसकी जानकारी लगी तो वह भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। वहां से घायल हालत में उन्हें निजी अस्पताल लेकर गए। आरोपी वहां पर आ गए और विवाद करने लगे। जब बेटे का इलाज नहीं करने दिया तो वह उसे लेकर एमवाय अस्पताल आ गए। उसका अभी इलाज चल रहा है। आरोपियों ने विवाद क्यों किया यह अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस घायलों के बयान लेकर मामले की जांच कर रही है।
इंदौर
चाकूबाजी में युवक घायल, साथी को सिर में दे मारी ईंट
- 16 Aug 2022