Highlights

इंदौर

जमकर हुआ कलाली का विरोध, लोगों ने चक्काजाम करने की भी कोशिश की

  • 30 Jul 2022


इंदौर ।  शराब दुकान को लेकर जिंसी चौराहे के समीप नगर निगम वर्कशाप के पास शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया गया, वहीं प्रदर्शनकारी चक्काजाम करने की भी कोशिश कर रहे थे। कुछ लोगों की समझाईश से यह मामला टला और प्रदर्शनकारियों ने नई शराब की दुकान का जमकर प्रदर्शन किया।
पुरानी कलाली कड़बीन में 32 वर्षों से है कलाली ठेके मालिक कीर्ति चौकसे पति अर्पित चौकसे हैं और यह कलाली जिंसी चौराहे के समीप नगर निगम वर्कशाप के पास शिफ्ट करने का है। यह कलाली 2011 में भी कलाली शिफ्टिंग को लेकर प्रदर्शन किया गया था, वही 2019 में भी इसी जगह शिफ्ट की जा रही थी, तब भी यहां जमकर विरोध हुआ था और कलाली शिफ्टिंग का मामला टल गया था। अब फिर जहां कलाली को शिफ्ट करने का मामला चल ही रहा था कि वहां के रहवासियों ने कलाली के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और लोग सड़क पर आ गए और चक्काजाम करने की कोशिश करने लगे, कुछ लोगों की समझाईश के बाद यह मामला टला और लोगों ने जहां कलाली दुकान खोली जा रही है के सामने बैनर, पोस्टर लेकर कलाली यहां नहीं लगने देंगे के नारे भी लगाए और सरकार को जमकर कोषा इस प्रदर्शन में महिला-पुरुष शामिल थे। कुछ लोगों का कहना था कि यहां हमारे घर, दुकान है और कलाली से हमारे आसपास का माहौल खराब होगा और हमारे यहां की महिलाएं बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।