रीवा। रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत भमरा गांव में छोटे भाई का हत्यारा गिरफ्तार हो गया है। पुलिस की पूछताछ में बड़े भाई ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर कंधे में कुदाली मारी थी। रातभर में ज्यादा रक्त बह जाने के कारण दूसरे दिन जबलपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
परिवारिक भाई ने तीसरे दिन पुलिस के समक्ष पूरी कहानी बताई। ऐसे में आरोपी बड़े भाई के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया। साथ ही संभावित ठिकानों में दबिश देकर हिरासत में लिया गया। 7 नवंबर को आरोपी बड़े भाई को कोर्ट में पेश कर केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिया है।
ये है मामला
5 नवंबर को फरियादी अखिल श्रीवास्तव पुत्र स्व. राजेश श्रीवास्तव 20 वर्ष निवासी भमरा रिपोर्ट लिखाने सेमरिया थाने पहुंचा। कहा कि 3 नवंबर को सुबह 9 बजे नवीन श्रीवास्तव ने छोटे भाई से मारपीट की जानकारी दी। उसने कहा कि देखो मैने प्रवीण श्रीवास्तव के साथ कुदाली से हमला कर दिया है। कैसे कर रहा है, उठ नहीं रहा है।
कमरे के अंदर मिला खून से लथपथ
तब मैं जाकर देखा तो प्रवीण श्रीवास्तव कमरे के अंदर खून से लथपथ पड़ा मिला। घायल से पूछा कि क्या हो गया है। तब प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि बड़े भाई नवीन श्रीवास्तव ने 3 नवंबर की रात करीब 1 बजे जमीन विवाद को लेकर मेरे साथ मारपीट किया है। प्रवीण श्रीवास्तव की स्थिति गंभीर होने पर मैंने चाचा संजय श्रीवास्तव को जानकारी दी।
पहले मानिकचंद्र गुप्ता, फिर बिरला रेफर
वे सतना शहर में मानिकचन्द्र गुप्ता के प्रायवेट क्लीनिक में इलाज कराने ले गए। गंभीर चोट देख चिकित्सकों ने कहीं और ले जाने की सलाह दी। ऐसे में हम लोग बिरला अस्पताल ले गये। वहां के चिकित्सकों ने जबलपुर रेफरकर दिए। 4 नवंबर को एम्बुलेंस से लेकर जबलपुर के लिए रवाना हो गए। लेकिन शाम 7.30 बजे उचेहरा रेल्वे फाटक के पास प्रवीण की मौत हो गई।
हत्या का अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की
सेमरिया पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 507/22 आईपीसी की धारा 302 कायम कर विवेचना शुरू की। इसी बीच हत्या के आरोपी के गांव में छिपे होने की जानकारी पुलिस के पास पहुंची। ऐसे में नवीन श्रीवास्तव 38 वर्ष को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ की। आरोपी के जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तारी पत्रक तैयार कर जेल भेज दिया है।
राज्य
जमीन विवाद में छोटे भाई की हत्या
- 08 Nov 2022