Highlights

ग्वालियर

जांच शुरू होने से पहले बदला निगमायुक्त का प्रभार

  • 17 Aug 2021

ग्वालियर। महाराज बाड़ा स्थित मुख्य डाकघर की छत पर 14 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराने के दौरान हुए हाइड्रोलिक क्रेन हादसे की जांच सोमवार से शुरू नहीं हो सकी। कारण, पिछले दिनों आई बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लेने आए केंद्रीय दल की वजह से जांच अधिकारी आशीष तिवारी इस दल के साथ व्यस्त रहे।
दूसरी तरफ संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना ने सोमवार को निगम आयुक्त का प्रभार आशीष तिवारी को सौंप दिया। तिवारी ने रात 10 बजे निगमायुक्त का कार्यभार भी संभाल लिया। जबकि 8 अगस्त को तत्कालीन निगम आयुक्त शिवम वर्मा का तबादला श्योपुर कलेक्टर के पद पर होने के बाद प्रभार अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता को सौंपा गया था। अपर कलेक्टर तिवारी द्वारा निगम आयुक्त का प्रभार लेने के बाद महाराज बाड़ा हादसे की जांच को लेकर अब संशय की स्थिति बन गई है। क्योंकि आयुक्त रहते वे अपने ही विभाग के हादसे की जांच कैसे करेंगे? इस मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र ने कहा कि प्रभार दो-तीन दिन के लिए अस्थायी तौर पर है।