Highlights

इंदौर

जीजा और साले ने मिलकर किया हमला, शराबी बेटे ने पिता से की मारपीट

  • 21 Oct 2022

इंदौर। जीजा और साले ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। दूसरी घटना में शराबी बेटे ने पिता के साथ मारपीट कर दी। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
पहली घटना में हेमंत कौशल निवासी जवाहरटेकरी की शिकायत पर पुलिस नें आनंद व उसके जीजा राजेश निवासी भील मोहल्ला के खिलाफ विभिन्न धारा मे केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक हेमंत कल भील मोहल्ला  के पास खड़ा था तभी आरोपी आए और उससे खडे रहने की बात पर वाद विवाद कर गालिया देने लगे मना किया तो आनंद नें चाकू से हमला वही उसके जीजा नें पथर से हमला कर घायल कर दिया। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वही बाणगंगा पुलिस नें अनिल बोरासी की शिकायत पर अभिषेक पंडित व प्रतिक नाथ के खिलाफ विभिन्न धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक  पुराने विवाद में आरोपी नें उसकी रिक्शा रोककर वाद विवाद किया फिर शराब के पैसे की मांग कर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
इसी प्रकार शराब पीकर घर पहुंचे युवक को उसके पिता ने शराब पीने से मना किया तो वह भड़क गया और विवाद करते हुए मारपीट पर उतर आया। इस दौरान मां बीच बचाव के लिए आई तो उन्हें भी पीटा। मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक 52 वर्षीय जितेंद्र पिता नंदलाल नरवले निवासी राजमोहल्ला हरिजन कालोनी की शिकायत पर बेटे हिमांशु उर्फ मिन्टू के खिलाफ केस दर्ज किया है। जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि मेरा छोटा बेटा हिमाँशु शराब पीने का आदी है।आये दिन शराब पाकर मुझसे विवाद करता है। गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे की बात है मैं अपने घर पर खाना खा रहा था । तभी मेरा छोटा बेटा हिमांशु शराब के नशे में घऱ आया तो मैने हिमाँशु को शराब पीकर घर आने से मना किया तो हिमाँशु मुझे गालिया देने लगा, मैने गाली देने से मना किया तो मारपीट की। मेरी पत्नी संगीता ने बीच बचाव किया उसे भी गालियां देने लगा और फिर जाते जाते बोला आज तो तू बच गया आईन्दा मुझे शराब पीने से मना किया तो जान से मार दूंगा।