Highlights

इंदौर

जूठन नहीं छोडऩे का भी लिया संकल्प

  • 28 Oct 2022

इंदौर। श्री अग्रवाल महासभा का दीपावली मिलन महोत्सव मालवा मिल चौराहा स्थित कार्यालय पर उत्साह के साथ मनाया गया। महासभा के समन्वयक संतोष गोयल, अध्यक्ष सतीश गोयल एवं महामंत्री अजय बंसल ने बताया कि इस अवसर पर भगवान श्रीनाथजी का दरबार सजा कर महाआरती की गई, जिसमें अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंघल, समाजसेवी मनीष जैन, शंकरलाल गोयल, कैलाश गोयल एवं पुष्पा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विभिन्न अग्रवाल-वैश्य संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और एक दूसरे के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की। इस आयोजन में उपस्थित समाजबंधुओं ने किसी भी मांगलिक कार्यक्रम में जूठन नहीं छोडऩे, और प्लास्टिक मुक्त बर्तनों का ही प्रयोग करने संकल्प भी व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित रहीं।

सात दिवसीय भागवत  ज्ञान यज्ञ, कीर्तनकार वासुदेव बुआ बुरसे आएंगे
इंदौर। श्री माधवनाथ महाराज के समाधि स्थल, साउथ तुकोगंज स्थित श्रीनाथ मंदिर संस्थान द्वारा कार्तिक मास के उपलक्ष्य में विगत 12 वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वाह करते हुए इस बार भी सोमवार 31 अक्टूबर से रविवार 6 नवम्बर तक भागवत ज्ञान यज्ञ का दिव्य आयोजन पुणे महाराष्ट्र के प्रख्यात कीर्तनकार एवं भागवताचार्य ह.भ.प. वासुदेव बुआ बुरसे के श्रीमुख से किया जाएगा। ज्ञान यज्ञ प्रतिदिन दोपहर 4 से सायं 8 बजे तक होगा। श्रीनात मंदिर संस्थान के सचिव संजय नामजोशी ने बताया कि इस दौरान प्रतिदिन सुबह 8 बजे से श्रीमद भागवत ग्रंथ का यजमान द्वारा पूजन एवं संहिता वाचन पं. श्री व्यंकटेश श्रीराम अवसरकर के सानिध्य में होगा। कथा श्रवण का पुण्य लाभ ठाने हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं माधवनाथ महाराज के भक्त पुणे, अकोला, नासिक, नागपुर आदि शहरों से भी आएंगे। कथा की व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो गई है। कता के समापन अवसर पर श्रीनाथ मंदिर क्षेत्र में भागवतजी की शोभायात्रा निकाली जाएगी।

मेले का शुभारंभ विधायक विजयवर्गीय ने किया
इंदौर।  लाल बाग स्थित परिसर में आयोजित एशियाड सर्कस एवं मेले का  शुभारंभ  आकाश विजयवर्गीय विधायक, हरप्रीत सिंह बक्शी ,एवं मेला आयोजक पिंटू नरेंद्र लश्कर द्वारा मेले का शुभारंभ किया गया मेले में विभिन्न प्रकार के झूले एवं सुंदर आकर्षक स्टाइल भी लगाए गए हैं मेले का समय प्रतिदिन 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक रहेगा ।