जबलपुर। जबलपुर में नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने एक हाथ-ठेले को गली से बीच सड़क पर लाकर उस पर जेसीबी चला दिया। ठेला संचालक नगर निगम के कर्मचारियों से ठेला नहीं तोड़ने की गुहार लगाते-लगाते बेहोश हो गया। वह इस ठेले पर समोसा बेचता था। मामला तीन दिन पहले बुधवार का है। इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। नगर निगम ने अब पीड़ित को नया ठेला देने की बात कही है।
दरअसल, नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है। बुधवार को वह लार्डगंज क्षेत्र में कार्रवाई करने पहुंचा था। इस दौरान दस्ते के कर्मचारी गली में खड़े एक हाथ ठेले को सड़क पर लेकर आए और उसे जेसीबी से पूरी तरह तोड़ दिया। निगम कर्मियों ने न तो चालानी कार्रवाई की और न ही पीड़ित का हाथ-ठेला जब्त किया। यहीं नही कोतवाली थाने में ठेला चालक के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया।
पीड़ित परिवार बोला- किसी ने हमारी एक न सुनी
राजू साहू अंजली समोसा सेंटर के संचालक है। उनका आरोप है कि निगम की टीम ने पहले सूचना देकर अपने चहेतों को मौके से हटा दिया। फिर कार्रवाई के नाम पर मेरा ठेला तोड़ दिया। पुलिसवालों ने मेरे परिवार को पकड़ रखा था। किसी ने भी हमारी एक नहीं सुनी।
महापौर बोले- दोषियों पर करेंगे कार्रवाई
इधर, वायरल वीडियो को लेकर अब जबलपुर महापौर जगत बहादुर अन्नू का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि ये घटनाक्रम अभी मेरी जानकारी में आया है। संबंधित अधिकारियों से इस घटना को लेकर जानकारी मांगी है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमण दस्ता प्रभारी बोले- नया ठेला बनवाकर देंगे
अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर का कहना है कि जिस व्यक्ति का ठेला टूटा है, उसे हम बनवाकर दे रहें है, और अगर वो नहीं बनता है तो नगर निगम नया ठेला देगा। जिस समय कार्रवाई हो रहीं थी, उस समय बहुत भीड़ थी, और भीड़ से ही किसी व्यक्ति ने कहां तोड़ दो ठेला, जेसीबी चालक सुंदर राव ने तोड़ दिया। हमारे विभाग की ये गलती है, क्योंकि हमें सिर्फ सामान जब्त करने का अधिकार है।
जबलपुर
जेसीबी से रौंदा समोसे बेचने वाले का ठेला, जबलपुर में रो-रोकर बेहोश हो गया पीड़ित; नगर निगम टीम ने नहीं सुनी
- 13 Jan 2024