इंदौर। नेमावर रोड पर निजी कंपनी का कर्मचारी और उसके दो दोस्त हादसे का शिकार हो गए। कर्मचारी को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। उसके दोनों दोस्तों का आईसीयू में उपचार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक बाइक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी थी। तीनों ही दोस्त 15 अगस्त पर अवकाश के दिन घूमने के लिए निकले थे।
आजाद नगर पुलिस के मुताबिक घटना लखानी फेक्ट्री के पास इलाहाबाद बैंक के सामने की है। यहां आशीष साहू (19) निवासी कृष्णपुरी कॉलोनी अपने दोस्त दीपक सिसौदिया (17) और संजू पिता मुकेश (17) को लेकर रात दस बजे के लगभग मौसी के घर सनावादिया के लिये निकला था। इस दौरान पीछे तेजी से आ रहे एक आयशर वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दौरान तीनों सड़क पर जा गिरे। जहां आकाश के सिर में गंभीर चोटे आई। वहीं दीपक ओर संजू भी घायल हो गए। तीनों को एंबुलेंस से एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया।
जिस बाइक से आकाश का एक्सीडेंट हुआ वह उसके मामा की है। आकाश ने अपने दोस्तों से कहा था कि वह सोमवार शाम तक मौसी के यहां से 15 अगस्त की छुट्टी मनाकर लौट आएंगे। इस पर उसके दोनों दोस्त राजी हो गए। पुलिस के मुताबिक आकाश के पिता नहीं है। वहीं दीपक और संजू स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। सभी एक ही कॉलोनी के रहने वाले हैं।
इंदौर
ट्रक ने ली बाइक सवार की जान, दो दोस्त हुए घायल
- 16 Aug 2022