इंदौर। ट्रांसपोर्ट संचालकों से ठगी के आरोप में इंदौर क्राइम ब्रांच ने आगरा की जिस हेलो गैंग को पकड़ा है उसके कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। हेलो गैंग के सरगना दुर्गेश कुमारसिंह ठाकुर को भी पुलिस ने आगरा के पास से गिरफ्तार किया है। वह पुलिस की पूछताछ में कई राज उगल रहा है।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, विजय नगर निवासी एक ट्रांसपोर्ट संचालक राजकुमार अग्रवाल की शिकायत पर विगत दिनों धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हुआ था। पुलिस ने जांच की तब पता चला कि धोखाधड़ी आगरा (उप्र) के बदमाशों ने की और जो पूरे देश में हेलो गैंग के नाम से कुख्यात है। पुलिस ने बैंक खातों के आधार पर सबसे पहले हिमांशु गिरी को नोयडा क्षेत्र से पकड़ लिया। सात दिन के रिमांड पर लेकर हिमांशु से पूछताछ की तो बताया कि सरगना दुर्गेश कुमारसिंह है और वह अलग अलग तरीकों से लोगों को चपत लगा रहा है। इस जानकारी के अनुसार पुलिस ने दुर्गेश को भी आगरा के जंगलों से पकड़ लिया।
ऐसे करता था ठगी
दुर्गेश ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सबसे ज्यादा ठगी ट्रांसपोर्टर बनकर ही की है। वह ओएलएक्स ,ई-ट्रक और जस्ट डायल पर विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनियों के नाम से रजिस्ट्रेशन करवा लेता था। बाद में मूवर्स एंड पैकर्स कंपनियों से ट्रकों की बुकिंग कर उनसे एडवांस रुपये प्राप्त कर लेता था। सामान-लाने ले जाने के लिए अन्य ट्रांसपोर्टर से कम किराया मांगता था इसलिए लोग जल्दी झांसे में आ जाते थे।
इस तरह भी की ठगी
पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि गैंग ने बाडी मसाज, स्पा सर्विस, वर्क फ्रोम होम, पार्ट टाइम जाब, रिवार्ड पाइंट कैश, बिल में छूट और नौकरी के नाम पर भी लोगों को ठगा है। इस गिरोह के सदस्यों के पास अलग अलग जिम्मेदारियां हैं। कुछ लोग सिम और बैंक खाते ही उपलब्ध करवाते हैं। मामले में पुलिस अन्य आरोपियों का पता लगा रही है।
इंदौर
ठगोरों के सरगना ने पूछताछ में उगले कई राज
- 24 Oct 2022