कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन।
इंदौर । जनजाति समाज में धर्म परिवर्तित करके कुछ समुदाय के लोग सरकारी योजना, छात्रवृत्ति और नौकरियों में आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं। इन्हें समाज से बाहर निकलने को लेकर समाजजन ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को लालबाग पैलेस से रैली निकाली। लोगों ने हाथों में डी-लिस्टिंग को लेकर पोस्टर थाम रखे थे। मार्ग पर कई जगह लगे मंचों से रैली निकलने वालों का स्वागत किया गया। आधे घंटे में रैली कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचे। फिर समाजजन ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
सुबह साढ़े 9 बजे आदिवासी समाज के लोग एकत्रित होने लगे। देखते ही देखते डेढ़ घंटे में 300 लोग पहुंच गए। जनजाति समाज द्वारा पहले समाजजनों को संबोधित किया गया, जिसमें विभिन्न समाज के पदाधिकारियों ने डी-लिस्टिंग को लेकर अपनी बात रखी। समाज के मदन वास्केल ने कहा कि 2006 में जनजाति सुरक्षा मंच का गठन किया गया और धर्म बदलकर एसटी का लाभ लेने वालों का विरोध कर रहे है। इन्हें सूची से हटाने के लिए जिला स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। बाद में एकत्रित हुए समाजजनों ने रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी।
इंदौर
डी-लिस्टिंग को लेकर आदिवासी समाज ने लालबाग पैलेस से निकाली रैली
- 09 May 2022