Highlights

देश / विदेश

दरभंगा मर्डर मिस्ट्री: लापता मन्ना और बादल का मिला शव, आरोपी दोस्त छोटू ने कबूला कत्ल का राज

  • 05 Jan 2026

दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिले में दोस्तों द्वारा दोस्तों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. नए साल की पार्टी के बाद हुए विवाद में कुछ दोस्तों ने मिलकर अपने ही दो दोस्तों की बेरहमी से हत्या कर दी. एक शव को लावारिस हालत में फेंक दिया गया, जबकि दूसरे शव को मिट्टी के गड्ढे में दबाकर छिपा दिया गया. पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दूसरे शव को भी बरामद कर लिया है.
पूरा मामला दरभंगा सदर थाना क्षेत्र का है. कबीरचक गांव के रहने वाले मन्ना महतो और बादल मंडल दो जनवरी से अचानक लापता हो गए थे. परिजनों ने देर रात सदर थाना में दोनों की गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस जांच में जुटी ही थी कि तीन जनवरी की सुबह मन्ना महतो का शव पास के एक गांव के खेत में लावारिस हालत में बरामद हुआ. शव की पहचान होते ही पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी.
पुलिस ने मृतक के दोस्तों से पूछताछ शुरू की, इसी दौरान मन्ना के करीबी दोस्त छोटू पर शक गहराया. कड़ी पूछताछ के बाद छोटू टूट गया और उसने दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. उसकी निशानदेही पर चार जनवरी को मिल्कीचक इलाके से दूसरे मृतक बादल मंडल का शव मिट्टी के नीचे से बरामद किया गया. शव को छिपाने के लिए उसके ऊपर मिट्टी डाली गई थी.
साभार आज तक