हाजीपुर। आरोपी फरार हो गए। मोबाइल बंद है। घर पर ताला जड़ा है। इनके खिलाफ लिखित शिकायत अभी बाकी है। फिलहाल, पढ़िए वह खबर जो अपराधियों की हिमाकत दिखा रही है। मामला वैशाली जिले के सोनपुर का है। एक नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या करने के बाद ससुराल वालों ने उसका शव मायके के दरवाजे पर फेंक दिया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सुबह जब मायके वालों की नींद खुली और उन्होंने दरवाजे पर महिला का शव देखा, तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
शव की पहचान से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पाकर हरिहरनाथ थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका की पहचान सोनपुर थाने के चिड़िया बाजार (कोइरी पट्टी) निवासी जयप्रकाश महतो की 28 वर्षीय पुत्री सरिता प्रकाश के रूप में हुई है।
मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज में 5 लाख रुपये न देने पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, जयप्रकाश महतो ने अपनी पुत्री सरिता की शादी पिछले वर्ष 9 मई 2025 को वैशाली जिले के करताहाँ थाना क्षेत्र के करताहाँ बुजुर्ग गांव निवासी सत्येंद्र कुमार (पिता- स्वर्गीय रघुनाथ) के साथ की थी। पिता का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग सरिता को प्रताड़ित कर रहे थे और रुपयों की मांग कर रहे थे।
उन्होंने बताया, "करीब 10 दिन पहले बेटी और दामाद ने जमीन लिखवाने के लिए रुपयों की मांग की थी। मैंने किसी तरह 8 लाख रुपये का इंतजाम कर उन्हें दिए। इसके बाद दामाद ने फिर से 5 लाख रुपयों की मांग की। गुरुवार शाम बेटी ने फोन कर बताया था कि 16 लाख का इंतजाम हो गया है और शुक्रवार को जमीन की रजिस्ट्री होगी। लेकिन सुबह हमें घर के पास ही बेटी का शव मिला।"
घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग घर में ताला लगाकर और फोन बंद कर फरार हैं। हरिहरनाथ थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला दहेज हत्या का प्रतीत होता है। नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
दहेज की बलि चढ़ी बेटी: गला घोंटकर हत्या, फिर ससुराल वालों ने मायके की चौखट पर छोड़ा शव
- 17 Jan 2026



