इंदौर। एक महिला से उसके पति ने मारपीट करते हुए दहेज में 10 लाख रुपए लाने की मांग की। पीडि़ता ने पुलिस की शरण लेते हुए केस दर्ज कराया है।
गौरीनगर में रहने वाली हिना सिरोही की जिसकी शादी गाजियाबाद,यूपी के विक्रांत सिरोही से हुई थी। शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया और पति एवं ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीडि़त पुलिस की शरण में पहुंची और पति,सास,ससुर और नंदोई के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हिना ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 14 दिसंबर 2021 को गाजियाबाद में रहने वाले विक्रांत सिरोही से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा उसके बाद उसे 10 लाख रुपए के दहेज को लेकर प्रताडि़त किया जाने लगा। पति विक्रांत ने तो सारी हदें पार कर दी थी। वह हिना के साथ मारपीट करता और बाल पकड़कर जमीन पर घसीटते हुए बोलता था तेरे भिखारी बाप के पास पैसा नहीं है तो तू अपनी नौकरी का पैसा हमको दे।
हिना के मुताबिक सगाई के दिन से ही इन लोगों ने दहेज की मांग करना शुरू कर दिया था। सगाई दिल्ली में करने की बात तय हुई। हम लोग दिल्ली पहुंचे तो सगाई के दिन ही एक लाख रुपए मांगे। मेरे पिता ने जैसे तैसे 60 हजार रुपए की व्यवस्था कर उन्हें दिए। उसके बाद हिना के साथ अत्याचार शुरू हो गए। हिना से कहा कि तेरे पिता दहेज नहीं दे सकते तो तू अपनी कमाई हमें दे। तब हिना ने अपनी नौकरी के दौरान जमा किए 80 हजार रुपए भी इन्हें दे दिए। उसके बाद भी ये 10 लाख की मांग पर अड़े रहे। हिना को पति विक्रांत सिरोही के साथ ही सास नीरज सिरोही,ससुर अनिल सिरोही,नंदोई सुमितसिंह छोटी-छोटी बातों पर ताने मारते थे। 16 फरवरी 2022 को उसके पति ने उसके बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा और मारपीट कर घर से निकाल दिया। हिना घर के बाहर ही रुकी रही। सुबह होने पर भाई को फोन किया तब भाई इंदौर से आकर ले गया। महिला थाना पुलिस ने हिना की शिकायत के बाद पति विक्रांत सिरोही,सास नीरज सिरोही,ससुर अनिल सिरोही और नंदोई सुमितसिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इंदौर
दहेज में मांगे 10 लाख रुपए, महिला से पति ने की मारपीट, घर से निकाला
- 04 Nov 2022