Highlights

इंदौर

दामाद ने सास को दी धमकी

  • 18 Aug 2022

इंदौर। एमआईजी पुलिस ने जेल से छूटे हुए युवक के खिलाफ उसकी सास की शिकायत पर धमकाने का केस दर्ज किया है। आरोपी ने प्रेम विवाह किया था। बाद में दूसरी लडक़ी से उसके नाजायज संबंध बन गए थे। उसने अपनी पत्नी को इतना सताया था कि उसने खुदकुशी कर ली थी । इसी मामले में वह ढाई साल जेल में बंद भी रहा था।
एमआईजी पुलिस ने फरियादी राजकुमारी जाटव निवासी रूपेश यादव नगर की शिकायत पर आरोपी रवि मिश्रा निवासी जनता क्वार्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। राजकुमारी ने बताया कि बेटी रागिनी से रवि मिश्रा ने प्रेम विवाह किया था। रवि के इसके बाद एक अन्य युवती से अवैध संबंध हो गए, और वह पत्नी को प्रताडि़त करने लगा। इससे तंग आकर रागिनी ने खुदकुशी कर ली थी। मामले में रवि के अलावा उसके परिवार के अन्य लोग भी मुलजिम बने थे। पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जहां से ढाई साल बाद छूटने पर वह सास को राजीनामा करने के लिए धमका रहा था।