आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक-नेता इंदौर पहुंचे, कार्यकतार्ओं की ली बैठक
इंदौर। आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली के विधायक भूपेंद्र सिंह ने इंदौर में कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करना केंद्र सरकार की अपरिपक्वता को दशार्ता है। सिसोदिया उपमुख्यमंत्री हैं कोई अपराधी नहीं जो देश छोड़कर चले जाए।इंदौर में आम आदमी पार्टी के कार्यकतार्ओं के संभागीय सम्मेलन और प्रशिक्षण शिविर में सिंह ने क्षेत्रीय कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। इंदौर संभाग के आठ जिलों के कार्यकतार्ओं के शिविर में दिल्ली और प्रदेश के तमाम नेता पहुंचे।
माई मंगेशकर सभागृह में आयोजित आप के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में आप ने संदेश दिया कि मप्र के अगले विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता तैयारी करें। कार्यकतार्ओं को आगामी योजनाओं,कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए दिल्ली सरकार के कामों का प्रचार करने की हिदायत दी गई। आम आदमी पार्टी ने कहा कि संगठन अब प्रदेश में तेजी से विस्तार पर भी ध्यान देगा। कार्यकतार्ओं को संगठन विस्तार का समयबद्ध लक्ष्य दिया गया है। सम्मेलन में मुख्य अतिथि आप के प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस और भाजपा की जनविरोधी नीतियों से परेशान है। आप को एक ईमानदार विकल्प के रूप में देख रही है।
गुजरात माडल की अपेक्षा केजरीवाल माडल आफ गवर्नेन्स कई गुना बेहतर है। शिक्षा ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को पूरे विश्व ने सराहा है इसीलिए केंद्र सरकार ऐसे जनहितैषी कार्यो में बाधा पहुंचाकर जन विरोधी कार्य कर रही है। दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए किए गए अभूतपूर्व कार्यो से महिलाओं को अत्याधिक सुविधा हुई है। जनता को इतनी सुविधाए देने के बाद भी दिल्ली का बजट लाभ का बजट है ये सभी अरविंद केजरीवाल के सर्वश्रेष्ठ गवेर्नेन्स के कारण है। प्रदेश के कार्यकतार्ओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की अच्छी नीतियों को जन-जन तक पहुचाने की जिम्मेदारी हमारी है।
इंदौर
दौर में बोले आप नेता भूपेंद्र सिंह ... मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस केंद्र सरकार की अपरिपक्वता
- 23 Aug 2022