Highlights

इंदौर

धर्म के मार्ग पर चलने और चलाने वाले का सम्मान  होता है व्यक्ति का नहीं

  • 21 Sep 2021

इंदौर। श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर स्मृति नगर इंदौर में पर्यूषण पर्व के समापन अवसर पर सम्मान समारोह के दौरान श्री वीरेन्द्र जैन ने कहा की हम जो सम्मान करते हैं वो किसी व्यक्ति का नही बल्कि उसके गुणों का सम्मान करते हैं वो जिस मार्ग पर चल रहे हैं उस मार्ग का सम्मान हम  करते हैं। एसा करने से धर्म की प्रभावना होती है और लोगों को भी काम करने और धर्म मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित किया जा सकता है। आज मन्दिर कमेटी ने उपवास करने वाले छोटे बच्चों से लेकर बड़ों का , मन्दिर में अर्थ सहयोग करने वाले एवं अपनी सेवाये देने वालों का सम्मान किया। श्री मति विनीता जैन, श्रीमति रविकानता जैन एवं श्री संजय पापड़ीवाल ने उपवास कर अपने मन और आत्मा को पवित्र बनाया । सचिन जैन एवं स्वर्ण कुमार जैन ने बताया की स्मृति नगर में लाल पाषाण का  भव्य जिनालय का निर्माण होने जा रहा है। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं सानिध्य में सिलान्यास का कार्य पुर्व में हो चुका है। जिनालय निर्माण में दान दाताओ ने लाखों रुपए की दान राशि लिखवा कर  अपना सहयोग प्रदान किया । इस अवसर समाज के केडी जैन साहब, सतीश जैन, अमर बिरला, संजय कासलिवाल, नीरज काला, रीतेश काला, धर्मेन्द्र पाटनी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।