इंदोर। चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया और यहां से नकदी व जेवरात उड़ा ले गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। कनाडिय़ा पुलिस के अनुसार ललिता पति कैलाश दांगी निवासी मानवता नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर में घुसे अज्ञात बदमाश करोंदा- 1 नग, आँवला चाँदी एक जोड, चाँदी की पायल-4 नग, चाँदी की चुडी एक जोड, चाँदी की अंगुठी 2 नग, चाँदी की बिछीयां 6 नग, चाँदी की चेन- 1 नग, सोने की चुडी- एक जोड, सोने का मंगल सुत्र -1 नग, सोने की चेन-2 नग, सोने की झुमकी-1नग, सोने के टाप्स एक जोड, सोने की बाली-2 नग तथा नगदी रुपये कोई अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। पुलिस को फरियादी ने बताया कि वह कल घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ कहीं पर गई थी। इस दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। वापस लौटे तो चोरी का पता चला। पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, जिससे उनका कोई सुराग मिल सके।
इंदौर
नकदी जेवरात ले भागे चोर
- 21 Oct 2022