Highlights

इंदौर

नया पीठा में धर्मस्थल के बाधक हिस्से हटाना शुरू

  • 12 May 2022

सरवटे टू गंगवाल सडक के लिए मच्छी बाजार से बंबई बाजार के बीच बची कई बाधाएं रहवासियों ने खुद हटाई
इंदौर। सरवटे टू गंगवाल सडक के लिए नया पीठा क्षेत्र में धर्मस्थल का काफी हिस्सा बाधक रहा है, जिसे हटाने का काम कल से शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने वहां दौरा कर संबंधितों को फिर से निशान लगाकर बाधाएं बताई थीं, जिस आधार पर दुकानें खाली कर उन्हें तोड़ा जा रहा है। आने वाले दिनों में उक्त मार्ग पर कुछ और धर्मस्थलों के भी बाधक हिस्से रहवसियों के सहयोग से हटाए जाएंगे।
सरवटे टू गंगवाल सडक का कई हिस्सों में काम आधा अधूरा पड़ा है और कुछ हिस्सों में काम पूरा होने के बाद वहां धर्मस्थलों के हिस्से अभी भी बाधक बने हुए है, जिनको लेकर अधिकारियों ने अब बाधाएं हटाने की शुरूआत कराईं। धर्मस्थलों के हिस्से हटाने के लिए क्षेत्र के और संबंधित लोगों के सहयोग से यह कार्य शुरू कराया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक नया पीठा क्षेत्र में एक धर्मस्थल का काफी हिस्सा सडक में बाधक रहा है। हालांकि कुछ हिस्सों में वहां सडक निर्माण कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है, लेकिन कुछ बाधक हिस्सों के कारण मामला अटका पड़ा था। इस पर कई रहवासियों और धर्मस्थल से जुड़े लोगों की मदद से वहां बाधक हिस्से हटाने का काम कल से शुरू किया गया है।