Highlights

इंदौर

नर्सिंग कालेज की छात्राओं को ट्रैनिंग

  • 08 Aug 2022

इंदौर। एडिशनल डीसीपी यातायात सुश्री अंजना तिवारी के निर्देशन में रिजर्व इंदौर मध्य प्रदेश पुलिस संगठन  द्वारा आईसर ग्रुप फाउंडेशन फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम का आयोजन कर चोइथराम नर्सिंग कॉलेज के 250 स्टूडेंट को आईसर से टी चै प एप्लीकेशन के माध्यम से सभी को यातायात नियमों एवं इससे संबंधित जानकारी का ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ट्रैफिक के सभी रूल्स के विषय में राकेश शर्मा  द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम उपस्थित यातायात प्रबंधन पुलिस सूबेदार लक्ष्मी धुर्वे, चोइथराम नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल  डा. प्रो. अराधना माइकल, आईसर ग्रुप फाउंडेशन से तनवीर जावेदी,  रिजर्व इंदौर ग्रुप से आरती मौर्य, राकेश शर्मा के द्वारा सभी छात्रओ को हमेशा यातायात नियमों का पालन करते हुए ही गाड़ी चलाने की समझाइश दी गई।  कार्यक्रम का सफल संचालनप्रो. शीतल सक्सेना   द्वारा किया गया।  इस अवसर पर कॉलेज के सभी प्रोफेसर व स्टाफ सहित छात्राएं उपस्थित रहीं।