Highlights

इंदौर

नवंबर से पीएचडी कोर्स वर्क की लगेंगी कक्षाएं, 14 संकाय की सूची जारी

  • 18 Oct 2022

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) ने पीएचडी कोर्स वर्क की कक्षाओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। विभागों को नवंबर दूसरे सप्ताह से कक्षाएं लगाना है। पर अभी तक 14 संकाय में चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी हुई है। बाकी संकाय की शोध परामर्श समिति (आरएसी) की बैठक होना है। कुलपति डा. रेणु जैन ने जल्द प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। ताकि समय पर कक्षाएं लगाई जा सके।
विश्वविद्यालय ने अप्रैल में 44 विषय में डायक्टरल एंट्रेंस टेस्ट डीईटी) करवाई, जिसमें छह हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। महीनेभर में विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिजल्ट जारी किया। करीब 13-14 प्रतिशत उम्मीदवारों अगले चरण में पहुंचे। साथ ही जेआरएफ दे चुके 500 शोधार्थी भी शामिल थे। इस बीच विश्वविद्यालय को पीएचडी प्रवेश से जुड़े नए नियम जोडऩे में समय लग गया। करीब अगस्त दूसरे सप्ताह से विभागों ने परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की आरएसी की बैठक रखी। 45 दिनों के भीतर फिजिक्स, फिजिकल एजुकेशन, एनर्जी, बायोकेमेस्ट्री, कामर्स, फामेर्सी, जूलाजी, लाइफ साइंस, केमिकल साइंस, बाटनी विषय में चयनित उम्मीदवारों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। अब इन उम्मीदवारों की कोर्स वर्क की कक्षाएं लगाना है।
विभागों ने इसके लिए कक्षाओं का शेड्यूल बना लिया है। शेष संकाय में आरएसी की बैठक होना बाकी है। कुछ विभागों ने दीपावली बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेना तय किया है। सप्ताहभर में चयनित उम्मीदवारों के नाम घोषित करना है। विश्वविद्यालय ने कोर्स वर्क की कक्षाएं 15 से 30 नवंबर से शुरू होना है। अधिकारियों के मुताबिक डीईटी दिसंबर और जनवरी के बीच करवाना है। प्रभारी रजिस्ट्रार अनिल शर्मा का कहना है कि आरएसी में चयनित उम्मीदवारों को फीस भरना है। उसके बाद सूची के आधार पर उम्मीदवारों की कक्षाएं लगाइई जाएगी। वैसे बाकी संकाय की आरएसी जल्द करवाने के निर्देश दिए है।