दिगंबरा दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगम्बरा ...से गूंजा बास्केट बाल कॉम्प्लेक्स
इंदौर । बास्केट बाल कॉम्प्लेक्स में आयोजित सदगुरु श्री नाना महाराज तरानेकर का 125 वां जन्मोत्सव पर दिनभर भजन,कीर्तन,उपासना,पूजा,अभिषेक के कार्यक्रम हुए। मध्य प्रदेश सहित आंध्र प्रदेश,महाराष्ट्र,गुजरात,छती
यह जानकारी देते हुए तेजस तराणेकर और तारक तारानेकर ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरूआत कांकड़ आरती और उपासना से हुई। बाबासाहेब तराणेकर के सानिध्य में तेजस तरानेकर ,जयश्री तराणेकर, भाग्य श्री और अदिति तरानेकर ने हारमोनियम, ताल,झांझ ,तबला और ढोलक की संगीतमय धुन पर भजन कर प्रभाती हुई। इसके बाद त्रिपदी परिवार ने वैदिक मंत्रों के साथ नाना महाराज की भक्ति भाव से राजोपचार पूजा की। दूसरे सत्र में कोटेश्वर पीठ सोनकच्छ के स्वामी नित्यमुक्ता नंद स्वामी का यति पूजन किया। तेजस तराणेकर और भाग्य श्री तरानेकर ने स्वामीजी का पहले पाद पूजन किया और पुष्ममालाओ के साथ शाल और श्रीफल से सम्मान किया। साथ ही रामानुज कोट उज्जैन के युवराज स्वामी माधवप्रपन्नाचार्य का विद्वत पूजन हुआ।इसके अलावा त्रिपदी परिवार की और से तारक और अदिति तरानेकर ने अन्ना महाराज,अमृत फले महाराज, भाऊ नाथ महाराज आदि संतों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
इंदौर
नाना महाराज की मूर्ति के अभिषेक के लिए इंग्लैंड की थेम्स नदी से आया जल
- 03 Aug 2022