Highlights

धार

नाबालिग से रेप के बाद शादी की थी तैयारी, जीजा ही अगवा कर गुजरात ले गया था

  • 27 Aug 2021

धार।  धार में नाबालिग का अपहरण करके दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जीजा अगवा करके उसे गुजरात ले गया था। बहन के यहां आई नाबालिग को जीजा ने झांसे में लिया था। परिजन और समाज के दबाव में वह नाबालिग को वापस ले आया था। वापस लौटी लड़की के विवाह की बात आई तो जीजा ने गांव के ही एक युवक को शादी के लिए समझौते के तहत तैयार कर लिया। किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी और मामले का खुलासा हो गया। पुलिस बच्ची और परिजन को थाने लेकर आई, उनकी काउंसलिंग की। बुधवार देर रात जीजा सहित चार लोगों को आरोपी बनाते हुए पुलिस ने मानव तस्करी, दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
घटना धरमपुरी क्षेत्र के ग्राम जामनझिरी की है। 15 जून को नाबालिग बच्ची का अपहरण उसके जीजा ने कर लिया था। नाबालिग अपनी बहन के घर आई थी। यहां उसके जीजा ने उसे अपनी बातों में फंसाया और अपने साथ गुजरात लेकर भगा ले गया। जीजा के साथ होने के चलते परिजन ने पुलिस को भी सूचना नहीं दी। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि गुजरात से लौटने के बाद गांव और समाज के लोगों के सामने बात हुई। जीजा के काका ने दबाव बनाया कि नाबालिग की शादी किसी और लड़के से करवा दो। हाथोहाथ उसकी सगाई करवा दो। गांव के सरपंच ने परिजनों को समझाया कि पुलिस में मामला गया तो तुम्हारी बड़ी बेटी का घर बर्बाद हो जाएगा। ऐसे में समझौता कर शादी करना ही ठीक होगा। इसे लेकर दो महीने तक जीजा और मेरे परिवार के बीच बातचीत होती रही। इसी बीच गांव के अज्ञात व्यक्ति ने नाबालिग के अपरहण के बाद घर वापस लौटने की सूचना पुलिस को दे दी। इस पर पुलिस एक्शन में आई और गांव पहुंच गई। नाबालिग को खरीदने और बेचने की बात भी सामने आ रही है।
तीन आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि नाबालिग की रिपोर्ट पर अपहरण, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में चार को आरोपी बनाया गया है। इसमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी फरार है।