इंदौर। लसूडिय़ा में 15 साल की नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। घटना कैलूद धारा बस्ती सिंगापुर टाउनशिप की बताई जा रही है। लड़की की मौसी ने बताया कि पीडि़ता उनके घर पर रहने आई थी। उसी समय पडोसी आशीष से दोस्ती हो गई। आशीष ने घटना दिनांक को पीडि़ता को अकेला पाकर घर मे घुसकर उसके साथ जबरन गलत काम किया एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने पीडि़ता के साथ कई बार रेप किया। जिससे पीडि़ता गर्भवती हो गई। उसने एक लड़की को जन्म दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मामूली बात पर पीटा
इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित एमिग्रेशन विभाग के कर्मचारी सचिन पिता एसडी गौतम निवासी लीड्स एन्क्लेव के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। टीआइ संजय शुक्ला के मुताबिक गौतम एयरपोर्ट से नौकरी कर घर लौट रहे थे। आरोपित संजय व उसके साथी 60 फीट रोड़ पर पटाखे फोड़ रहे थे। कार के सामने पटाखा फोडऩे की बात पर कहासुनी हुई और आरोपितों ने मारपीट कर दी।