इंदौर। बुधवार की रात को एक अन्य घटना में बाणगंगा के विकास नगर में रहने वाली प्रीति पति प्रदीप जायसवाल मासूम बेटे को बचाने के चक्कर में नाले में बह गई। प्रीति पति प्रदीप विकास नगर में रहती है। उनके घर के पीछे ही नाला बहता है। तेज बरसात के बाद नाले में काफी पानी आ गया था। प्रीति का चार साल का बेटा प्रियांक नाले में झांक रहा था इसी दौरान वह नाले में जा गिरा। उसे बचाने के लिए प्रीति नाले में कूद गई। ये देख पति प्रदीप ने भी नाले में छलांग लगा दी। पिता-पुत्र प्रियांक और प्रदीप तो नाले से सुरक्षित निकल गए लेकिन प्रीति का कहीं पता नहीं चला। महिला के नाले में गिरने की सूचना बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। कई स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर महिला की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी महिला की खोज में जुटी रही। गुरुवार सुबह से ही नाले में प्रीति की तलाश की गई लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका भी कहीं पता नहीं चला है।
इंदौर
नाले में बही महिला नहीं मिली
- 12 Aug 2022