Highlights

इंदौर

पत्नी का गला घोटने वाला नहीं आया हाथ

  • 17 Oct 2022

इंदैर। मल्हारगंज इलाके में पत्नी का गला घोटने वाले सराफा कारोबारी का अब तक सुराग नहीं लगा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इसके चलते उसके घर और दुकान सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस के अनुसार मल्हारगंज थाना क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी विशाल जोशी हाथ नहीं लगा है। विशाल जोशी की जोशी ज्वेलर्स नाम से सर्राफा बाजार में दुकान है। उसकी पत्नी नेहा जोशी ने उसके खिलाफ गला घोट कर मारने के मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। कल मल्हारगंज पुलिस ने जोशी ज्वेलर्स सहित विशाल के घर पर भी दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला।

व्यापारी पर हमले का आरोपी गिरफ्त में
इंदौर। आजाद नगर में बिजली कारोबारी पर जानलेवा हमला करने वाले पिता-पुत्र में पिता को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि बेटे की तलाश जारी है। दरअसल आजाद नगर थाना क्षेत्र में बिजली कारोबारी इमरान से अवैध वसूली की कोशिश करने पहुंचे बदमाश अजीज लंगड़ा और उसके बेटे समीर का विवाद हो गया था। जिसमें पिता-पुत्र ने इमरान के गले पर चाकू से हमला कर दिया था। पुलिस ने मामले में अजीज लंगड़े को पकड़ लिया है। अजीज बडनग़र इलाके का बदमाश है।