Highlights

इंदौर

प्रेम विवाह करने वाले ने मांगा दहेज, पत्नी को छोड़कर चला गया

  • 29 Oct 2022

इंदौर। प्रेम विवाह करने वाले ने पत्नी से दहेज मांगा और यह मांग पूरी नहीं होने पर उसे छोड़कर मां के पास रहने चला गया।
पाटनीपुरा इलाके में रहने वाली करिश्मा यादव ने निरंजनपुर नई बस्ती में रहने वाले प्रदीप यादव से 28 फरवरी 2022 को लव मैरिज किया था। इसके बाद प्रदीप ने अपने घर से ही कुछ दूरी पर किराए का कमरा लिया और ये दोनों वहां रहने लगे। इस दौरान करिश्मा की सास ज्ञानबाई यादव भी वहां आती जाती रहती थी। पति और सास बार-बार यही कहते थे कि तु हारे परिवार वालों से दहेज लेकर आओ। करिश्मा प्रताडऩा सहती रही। 28 अगस्त 2022 को तो प्रदीप करिश्मा को छोड़कर चला गया। उसका कहना था कि मेरी मां दूसरी शादी करवा रही है और मुझे वहां से दहेज भी मिल जाएगा। करिश्मा ने काफी मिन्नते की लेकिन पति दूसरी शादी पर अड़ा रहा। इसके बाद करिश्मा महिला थाने पहुंची। थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि करिश्मा यादव की शिकायत बाद उसके पति प्रदीप यादव और सास ज्ञानबाई यादव के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।