Highlights

इंदौर

पुलिस अपराधियो के लिए सख्त, लेकिन विद्यार्थी को अपराध से रोकने लिए आपकी मित्र

  • 27 Nov 2024

आयोजन में स्कूली छात्रों को दी सृजन अभियान की जानकारी
इंदौर । इंदौर पुलिस के साथ क्षत्रिय राजपूत कलमकार पत्रकार संघ सतत विद्यालय में विद्यार्थियों को जागरूक कर रहे हैं । इसी कड़ी में  सी एम राइज महाराजा विद्यालय में साइबर पाठशाला के साथ सृजन अभियान की जानकारी दी ।
इस दौरान एसीपी सुश्री सोनू डाबर, सब इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच  शिवम ठक्कर,एएसआई गयेन्द्र यादव , महाराजा विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुधांशु वर्मा , क्षत्रिय राजपूत कलमकार पत्रकार संघ के सचिव सुनील सिंह शेखावत मौजूद थे। एसीपी सुश्री डाबर ने सृजन अभियान की जानकारी दी। विद्यार्थियों को कहा कि अपराध से दूर रहे पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर अपने मन की बात को अपने माता पिता व टीचर से शेयर करे यदि उन्हें भी न बता पाए तो पुलिस से शेयर करें। पुलिस अपराधियो के लिए सख्त है लेकिन विद्यार्थी को अपराध से रोकने लिए आपकी मित्र हैं। विद्यालय में  बॉक्स लगाएंगे जिसमे आप अपनी बात बता सकते है।
सब इंस्पेक्टर शिवम ठक्कर ने साइबर पाठशाला में  डिजिटल अरेस्ट से बचने के उपाय , अनजान लोगों से दोस्ती न करने व साइबर फ्राड से बचने के बारे में बताया। सुनील सिंह शेखावत ने  नशा न करने व अध्यात्म से जुडऩे को कहा। एएसआई गयेन्द्र यादव ने नशा मुक्त की शपथ दिलाई।