फ्लैट में अकेले रह रहे बुजुर्ग को आया अटैक, पुलिस टीम ने तत्काल पहुंचकर बचाई जान
इंदौर। इंदौर पुलिस की संवेदनशील एवं सराहनीय कार्यवाही सामने आई है, जिसमें पलासिया थाना क्षेत्र में अकेले रह रहे बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उनकी जान बचा ली।
पुलिस आयुक्त नगरीय हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया ने पुलिस को निर्देशित किया है। ऐसे मामलो में इंदौर पुलिस उत्कृष्ठ मानवीय मूल्यों के साथ पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से लगातार कार्यवाही भी कर रही है। रविवार को पलासिया थाना क्षेत्र के सांवरिया पार्क बिल्डिंग सेवा सरदार नगर गीता भवन के पीछे से बिल्डिंग के अध्यक्ष संजय द्वारा सूचना दी गई कि फ्लैट नंबर 401 में एक बुजुर्ग रहते हैं जिनका यहां पर कोई नहीं है, रोजाना टिफिन वाला टिफिन लेकर आता और देकर चला जाता है। आज भी टिफिन वाला टिफिन लेकर आया तो बुजुर्गों द्वारा अपने फ्लैट का गेट नहीं खोल रहे हैं।
इस पर थाना प्रभारी पलासिया द्वारा तत्काल प्रधान आरक्षक भागचंद एवं बीट आरक्षक श्रवण तथा आरक्षक नंदलाल को घटनास्थल पहुंचने की सूचना दी गई। प्रधान आरक्षक वह आरक्षकों ने अपनी तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और बिल्डिंग के निवासियों के समक्ष उक्त फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो देखा कि बुजुर्ग बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। पुलिस ने तत्काल डॉक्टर को बुलाकर उनका इलाज कराया गया। डॉक्टर द्वारा बताया गया कि इनको अटैक आया था जिससे यह बेहोश हो गए थे, डॉक्टर द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर ने कहा कि अगर समय रहते पुलिस उक्त घटना स्थल पर नहीं पहुंचती तो शायद बुजुर्ग की जान भी जा सकती थी। इंदौर पुलिस की इस संवेदनशील एवं त्वरित कार्रवाई पर डॉक्टर द्वारा इंदौर पुलिस टीम की सराहना की गई। उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना पलासिया के प्रधान आरक्षक भागचंद एवं बीट आरक्षक श्रवण एवं नंदलाल की महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही।
इंदौर
पुलिस की संवेदनशील एवं सराहनीय कार्यवाही
- 25 Jul 2022