2 मौतों के बाद सेना का एक्शन, दो और बम डिफ्यूज होंगे
इंदौर। समीपस्थ महू के बेरछा में हुई बम फोडऩे की घटना के बाद सेना ने जिंदा बमों को नष्ट करने का काम शुरू कर दिया। जवान सोमवार को इलाके में पड़े बाकी बम उठाकर ले गए और आर्मी रेंज में उन्हें फोड़ते हुए उन्हें नष्ट कर दिया। बता दें कि रविवार रात को कौशल परिवार में विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने बम फेंक दिया था।
धमाके की वजह से एक सदस्य की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 15 से Óयादा लोग घायल हो गए थे। जिस शख्स ने बम फेंका था, उसने भी सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों में से 4 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई।
इधर, आर्मी ने जिंदा बमों को डिफ्यूज करने का काम शुरू किया है। जवान बम उठाकर ले गए और आर्मी की रेंज में ले जाकर डिफ्यूज कर दिया। इस दौरान जोरदार धमाका भी हुआ। ग्रामीणों ने दूर से खड़े होकर इसका वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि अन्य दो बमों को भी डिफ्यूज किया जाएगा।
एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने ने बताया, बेरछा गांव में रविवार रात को सुनील कौशल और दिनेश कौशल में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों के लोग आपस में झगड़ रहे थे कि इनमें से विशाल बम लेकर आया और भीड़ में ही बम फोड़ दिया। धमाके में सुनील कौशल के 14 साल के बेटे वैभव की मौत हो गई। बम के छर्रे लगने से 15 से Óयादा लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शी सरपंच संदीप ठाकुर ने बताया, सुनील कौशल अक्सर शराब पीकर परिवार के लोगों को गालियां देता था। रविवार शाम को भी नशे में वह गाली देने लगा, जिसे लेकर दिनेश कौशल से विवाद हो गया। यह जानकारी सुनील के भांजे विशाल को लगी तो वह अपने घर में रखे चार बम थैले में भरकर विवाद स्थल पर जाने लगा। तीन बम रास्ते में ही गिर गए। बचा हुआ एक बम विशाल ने भीड़ के बीच में फेंक दिया। बम धमाके में कपिल, गौतम, नवीन, भूरूसिंह, महेंद्र, विपिन, गोपाल, विवेक, दिनेश व सुनीता को चोटें आई हैं। गौतम, नवीन, जितेंद्र और सुनीता गंभीर घायल है। चारों का इंदौर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
बेरछा गांव सेना की फायरिंग रेंज के पास में है। सूत्रों के अनुसार फायरिंग रेंज में जो बम चल नहीं पाते ग्रामीण उन्हें उठा ले आते हैं। दरअसल उसमें से पीतल निकलता है, ग्रामीण पोस्ट पीतल को निकाल कर उसे बेचकर उसका व्यापार करते हैं। घटना के बाद से ही पुलिस गांव में सर्चिंग कर रही है।
इंदौर
बम फोडऩे की घटना में एक और मौत
- 16 Aug 2022