इंदौर। भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग हलाकान हैं। बिजली की मांग में रेकार्ड उछाल आ गया है। वर्तमान में मांग एक करोड़ 24 लाख यूनिट प्रति 24 घंटा हो गई है।
बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने 15 जिले के बिजली अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक ली और लंबित शिकायतों को सुलझाने के निर्देश दिए। मई महिने के आखिर तक समस्या मुक्त करने के निर्देश जारी किए गए। मई महिने में बिजली की मांग ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। अभी एक करोड़ 24 लाख यूनिट की मांग डेढ़ करोड़ यूनिट तक जाने की संभावना जताई है। इधर अघोषित बिजली कटौती से बिजली उपभोक्ता परेशान हैं। शहर भर में खासकर शहर सीमा में शामिल हुए 29 गांवों में जब चाहे तब बिजली बंद हो जाती है जब चाहे आ जाती है। अपनी पानी खींचने की मोटर का उपयोग करके लोग नर्मदा का महंगा पानी स्प्रे करने, छिड़काव करने, गाडिय़ों को धोने और मकान की तरी करने में कर रहे हैं। इस वजह से नर्मदा के पंपों की बिजली फालतू जलती है वहीं शहर में घर-घर पम्पों से छिड़काव व गाडिय़ां धोने में बिजली बर्बाद हो रही है। नगर निगम और पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी मिलकर कार्रवाई करें तो बिजली की बबार्दी रोकी जा सकती है।
इंदौर
बिजली कटौती से लोग हलाकान, मांग एक करोड़ 24 लाख यूनिट हुई
- 16 May 2022