धमकाकर लगाई दो लाख की चपत, पुलिस ने रुपए दिलाए वापस
इंदौर। पैकेजिंग पाउच बनाने की फेक्ट्री चलाने वाले को दो महिने का बिजली बिल बकाया हो गया। शातिर ठग ने बिजली अफसर बनकर बिजली काटने की धमकी देकर उससे एक एप डाउन लोड करवाकर बिजली बिल की राशि के बदले खाते से दो लाख रुपए उड़ा दिए। स्टेट सायबर सेल तक शिकायत पहुंचने के बाद टीम ने ठगी के दो लाख रुपए वापस करवाए।
स्टेट सायबर सेल एसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि फरियादी द्वारा एक लिखित आवेदन 25 मई 2022को दिया गया था जिसमें फरियादी द्वारा बताया गया की अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को बिजली विभाग का बताकर पिछले माह का बिल बकाया होने से रात 9 बजे तक बिजली काटने के संबंध में फोन पर बताया । जिसकी बातों में आकर फरियादी के मोबाईल में टीम वीवर एप डाउनलोड करवाकर बिजली विभाग की उर्जस एप्प में 30 रुपए का पैमेंट करवाया जिसके बाद फरियादी के खाते से दो लाख रुपए का लेनदेन हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत जांच टीम इंस्पेक्टर सोनल सिसोदिया, सब इंस्पेक्टर अंबाराम बारुड एवं कांस्टेबल विक्रांत तिवारी को सौंपी गई। इसके बाद ठगी के पैसे के बारे में जांच करते हुए संबंधित को तत्काल मेल किया गया एवं उक्त रकम वापस करवाई गई। एसपी जितेंद्रसिंह ने बताया कि बिजली बिल के नाम से फ्राड काल आने पर अलर्ट रहें। ऐसे नंबरों को ब्लाक कर दें। यदि आपका कोई बिल बकाया है तो अपने बिजली के आफिस में जाकर ही उसका समाधान करवाएं। फोन काल्स आने पर यदि कोई एप डाउन लोड करने के लिए कहे तो कभी भी कोई एप्लीकेशन डाउन लोड न करें। ऐसी एप्लीकेशन आपके फोन का डाटा का लेकर गलत उपयोग कर सकती हैं एवं आपको भारी आर्थिक नुकसान पहुँचा सकती हैं। किसी भी तरह के फ्राड होने पर उसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने में या स्टेट सायबर सेल में शिकायत दर्ज करवाएं।
इंदौर
बिजली कंपनी का अफसर बनकर ठगी
- 06 Aug 2022