इंदौर। अपने शराबी बेटे की प्रताडऩाओं से तंग आकर बुजुर्ग पिता सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत में पहुंचे और अपनी व्यथा सुनाई। इस पर उसे पंचायत मेें बुलाया गया और समझाइश के साथ ही बुजुर्गों के अधिकारी की भी जानकारी दी तो उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और पिता से माफी भी मांगी।
पुलिस पंचायत में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का लगातार समाधान किया जा रहा है। एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे ने बताया कि बुधार को पुलिस पंचायत में हीरानगर क्षेत्र सुखलिया में रहने वाले 75 वर्षीय बुजुुर्ग पहेंचे उन्होंने बताया कि उनका बेटा शराब पीकर प्रताडि़त कर गाली गलौज करता है। इस पर पुलिस पंचायत में बेटे की काउंसलिंग की गई। उसने कहा कि आगे से शराब नहीं पिऊंगा साथ ही पिता को अब वह परेशान भी नहीं करेगा।
इंदौर
बेटे ने किया प्रताडि़त, पुलिस पंचायत में पहुंचे पिता , मिला न्या
- 19 Jan 2023