भाजपा नेता के घर में घुसे बदमाश.., बंधक बनाकर नगदी व आभूषण लेकर हुए फरार...
बड़वाह। सोमवार को बेखौफ दिनदहाड़े सुबह 9 बजे इंदौर रोड़ स्थित भाजपा नेता रवि ऐरन के घर में चार बदमाश घुसे और बंदूक अड़ाकर कहा चुपचाप माल दे दो, होशियारी की, तो तुम्हें जान से मार डालेंगे। रवि, उनकी पत्नी व मां को बंधक बनाकर नगदी सहित आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नगरवासियों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।
इधर पुलिस मौका मुआयना कर, बदमाशों के सुराग लगाने में जुट गई है। शाम को निमाड़ रेंज डीआईजी तिलकसिंह व दोपहर में एसपी सिद्धार्थ चैधरी भी पहुंचे। जिन्होंने घटनाक्रम की जानकारी लेकर स्पेशल टीम गठित कर दिशा-निर्देश दिए।
आरोपियों तक पहुंचने के लिए से छ: थाना प्रभारियों के नेतृत्व में छ: अलग-अलग टीमें बनाई गई है। एसडीओपी विनोद दीक्षित, टीआई जगदीश गोयल सहित सनावद टीआई मंसाराम रोमडे, भीकनगांव टीआई प्रकाश वास्कले, कसरावद टीआई वरुण तिवारी, बेडिय़ा टीआई सौरभ बाथम व साइबर सेल के दीपक यादव अलर्ट हो गए है।
स्पेशल टीम सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही थी। लेकिन घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण आरोपी की पहचान करना मुश्किल हो रही है। खबर है कि बदमाशों ने भाजपा नेता एरन की रेकी कर इस घटना को अंजाम दिया। बच्चों को छोडऩे गए स्कूल, इधर बदमाश घर में घुसे
घटना की जानकारी देते हुए भाजपा नेता रवि ऐरन ने बताया कि रोजाना की तरह करीब सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर बेटा जय व बेटी अनुष्का को नर्मदा रोड़ स्थित द पैलेडियन स्कूल छोडऩे गया। 5 मिनट के बाद घर लौटा। पहले कमरे में प्रवेश किया, तो मास्क लगाए हुए एक बदमाश ने मुझे गन पॉइंट किया और कहा अंदर चल नहीं तो जान से मार देंगे। रवि को अंदर लेकर गए, तो वहां बिना मास्क के तीन और बदमाश मौजूद थे। जिनके पास हथियार थे।
रवि ने बताया कि एक बदमाश ने मेरी मां शकुंतला की गर्दन पर धाराधार हथियार रखा हुआ था। एक बदमाश ने बंदूक का डर दिखाकर मेरी पत्नी जयंती के हाथ बांधकर मुँह पर टेप लगाकर पलंग पर बैठा दिया था। एक अन्य बदमाश कमरों के अंदर रखी अलमारियों में से जेवर व नगदी निकाल कर एक बैग में भर रहा था।
खुले थे दरवाजे, सीधे चैके तक हुए दाखिल
रवि की पत्नी जयंती ने बताया कि घर के सभी दरवाजे खुले हुए थे। बदमाश जूते पहनकर कमरों से होकर चैके तक दाखिल हुए। मुझे आभास हुआ कि कोई अंदर आया। देखा, तो एक बदमाश ने कहा भाभी भैया है क्या। मैंने कहा नहीं है। कहा बाद में आना वह मिल जाएंगे। मेरे कहने का पर भी उन्होंने एक नहीं सुनी। जब चिल्लाकर कहा, तो उन्होंने मुझे धक्का दिया और पिस्तौल निकाल कर डराने-धमकाने लगे।
मां बेहोश हुई, तो उन्हें पिलाया पानी
बताया कि विरोध करने पर मां शकुंतला के भी हाथ बांधकर बदमाशों ने उनके मुंह पर टेप लगा दी। फिर मां को सांस लेने में तकलीफ हो गई, और बेहोश होने लगी, तो मैंने बदमाशों से रिक्वेस्ट कर कहा कि आपका सहयोग करेंगे। बाकी मां का मुंह खोल दीजिए। तो उन्होंने मुंह खोल दिया और उन्हें पानी पिलाया। इसी दौरान बदमाशें ने 11 लाख नगदी व अलमारी से सोना-चांदी के आभूषण तथा तीनों के शरीर पर पहने हुए आभूषण लेकर बैग में भरे।
रवि की पत्नी ने बताया कि मेरे भी हाथ बांधकर मुंह पर टेप लगाई। मुख्य कमरे के दरवाजे को बाहर से लगाकर फरार हो गए। जैसे-तैसे मुंह से मैंने टेप हटाई और मकान का काम कर रहे मजदूर को आवाज लगाई। उसने आकर दरवाजा खोला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।
राज्य
बंदूक अड़ाकर कहा चुपचाप माल दे दो, होशियारी की, तो तुम्हें मार डालेंगे...
- 11 Jan 2022