Highlights

राज्य

बारिश के दिनों में भी पानी को तरस रहे लोग

  • 29 Jul 2021

अलीराजपुर। जिले के आंबुआ समीप के ग्राम बोरझाड़ में पिछले करीब एक माह से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। वह भी तब जबकि आसमान से लगातार जल रूपी नेमत बरस रही है। लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है। दूसरी ओर गांव में सफाई व्यवस्था भी माकूल नहीं है। यहां महीनों से सफाई नहीं हुई है। स्ट्रीट लाइट भी बंद होने से लोग परेशान हैं।
बताया जाता है कि यहां ग्राम पंचायत की पानी की मोटर जल गई थी। इसके बाद इसे सुधारने के लिए किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। नतीजतन करीब एक माह से लोग यहां पानी के लए परेशान हो रहे हैं। पंचायत ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है। इससे लोगों में आक्रोश है। रहवासी रमेश गोयल, कमलेश गोयल ने बताया कि पेयजल की समस्या तो है ही, गांव में सफाई व्यवस्था भी बेपटरी है। यहां महीनों से सफाई नहीं हुई है। नालियां जाम पड़ी हैं। सरपंच और सचिव को कोई बार शिकायत की, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही। हर बार यही जवाब मिलता है कि गांव के लोग कर नहीं चुकाते इसलिए पंचायत के पास पैसा नहीं है। दूसरे ओर पथ प्रकाश व्यवस्था की ओर भी पंचायत द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। दुर्घटना आदि का भय बना रहता है।