Highlights

ग्वालियर

बॉस ने नौकरी से निकाला, कर्मचारी ने साथियों के साथ आकर आॅफिस में कूटा, फायरिंग भी की

  • 15 Jun 2021

ग्वालियर
शहर के पृथ्वीराज मार्ग पर स्थित एक कुरियर कंपनी  में नौकरी करने वाले कर्मचारी को निकाल दिया गया है। कुरियर बॉय इसके बाद अपने साथियों के साथ आॅफिस आया और मैनेजर के साथ मारपीट की है। साथ ही आॅफिस के बाहर कट्टे से फायरिंग भी की है। आरोपी युवक ने कंपनी में कार्यरत डिलीवरी मैनेजर और सुपरवाइजर को पीटा है। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। दरअसल, ग्वालियर शहर के उपनगर मुरार के एमएच चौराहा पर पृथ्वीराज मार्ग पर कुरियर कंपनी का दफ्तर है। इस कंपनी में मुरार के रहने वाले दो युवक नीरज राणा और आदित्य राणा काम करते हैं। दो दिन पहले एक पार्सल नहीं पहुंचाने की लापरवाही पर इन दोनों को मैनेजर अनूप राजावत ने नौकरी से हटा दिया था। लापरवाही की शिकायत सुपर वाइजर मुरारी कुशवाह ने की थी। उस समय भी नीरज और आदित्य ने काफी बहस की थी। रविवार रात 8 बजे के लगभग नीरज, आदित्य अपने 10 से 12 साथियों के साथ कंपनी के दफ्तर में पहुंचे थे।