Highlights

इंदौर

बीस साल बाद भी साकेत नगर की सड़क संकरी

  • 17 May 2022

इंदौर। बीते 20 सालों से मनीषपुरी चौराहा से रिंग रोड तक सड़क का निर्माण रुका हुआ है। सड़क की चौड़ाई को लेकर मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा। पिछले दिनों हाईकोर्ट में बहस पूरी हो चुकी है और फैसला सुरक्षित रख लिया गया। बीआरटीएस रोड को रिंग रोड तक जोडऩे वाली यह शहर की ऐसी सड़क है, जिसकी मास्टर प्लान में चौड़ाई अलग-अलग है। गिटार चौराहा से साकेत नगर चौराहा तक सड़क 80 फीट चौड़ी बन चुकी है। उससे आगे मनीषपुरी चौराहे से रिंग रोड तक सड़क की मास्टर प्लान में चौड़ाई 40 फीट है। इस हिस्से की सड़क को लेकर सात रहवासियों ने अलग-अलग याचिकाएं लगा रखी हैं।
एक हिस्से में तो सड़क की चौड़ाई 10 फीट है और एक ही वाहन गुजर सकता है। रहवासियों का कहना है कि मास्टर प्लान के हिसाब से सड़क का निर्माण होना चाहिए। रहवासी दुर्गाप्रसाद मिश्रा का कहना है कि रहवासी क्षेत्र में 40 फीट चौड़ी सड़क ठीक है। सेंट्रल लाइन से दोनों तरफ 20-20 फीट चौड़ी सड़क बनाना सबसे अच्छा विकल्प है। रहवासी दिनेश पाटीदार के अनुसार सड़क निर्माण लंबे समय से रुका हुआ है। सड़क बनेगी तो साकेत नगर के आसपास जुड़ी 20 से अधिक कालोनियों के रहवासियों को फायदा होगा। सड़क की असमान चौड़ाई होने के कारण हादसे का खतरा बना रहता है।