इंदौर। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने इंदौर में बिजासन रोड स्थित केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय (सीएसडब्ल्यूटी) और सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बीएसएफ के बुढ़ानिया कैंप व रेवती रेंज स्थित फायरिंग रेंज का निरीक्षण किया। महानिदेशक ने प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा कर उनके सुझाव सुने और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बीएसएफ के बुनियादी प्रशिक्षण एवं विभिन्न प्रशिक्षण संबंधी कोर्सो को उन्नत एवं आधुनिक बनाने की बात कही ताकि प्रशिक्षाणार्थी बुनियादी प्रशिक्षण उपरान्त देश की सुरक्षा वर्तमान चुनौतियों का अच्छी तरह से निर्वाहन कर सकें।
उक्त कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीएसएफ परिसर में पौधरोपण भी किया। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के 81 बटालियन के बुढ़ानिया कैंपस में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। वहां पर उन्होंने नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ निर्माण के बारे में भी चर्चा हुआ की और निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूर्ण करने का आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने रेवती रेंज में अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट के लिए तैयारी कर रहे सीसुब शूटिंग टीम के सदस्यों और स्पोर्टस शूटिंग टीम एवं प्रहरी बाल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण ले रहे जवानों मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया।
महानिदेशक ने सीएसडब्ल्यूटी परिसर में संयुक्त सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उच्च कोटी का प्रशिक्षण देने और हासिल करने की प्रकिया क्रमबद्ध तरीके से होनी चाहिए। उन्होंने आधुनिक तकनिकी विचार और तरीकों को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग में लाने की बात कही। इसके अलावा ड्रोन तकनीक की विशेष रूप से जानकारी देने पर बल दिया। संयुक्त सैनिक सम्मेलन में बीएसएफ में पदस्थ अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारीयों एवं अन्य कार्मिकों ने भाग लिया। महानिदेशक सिंह ने सीमा सुरक्षा बल में चलने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी दी। उन्होंने इंदौर में बीएसएफ की चल रही विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों एवं उक्त प्रशिक्षण में संलग्न समस्त कार्मिकों की प्रशंसा की।
इंदौर
महानिदेशक ने बीएसएफ सीएसडब्ल्यूटी और सहायक प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण
- 12 Aug 2022