Highlights

इंदौर

महापौर द्वारा झोन 1 व 16 की विभागवार समीक्षा ... पार्षदों की जनसमुदाय से जुड़ी समस्याओं का नियत समय में निराकरण कराएं

  • 23 Aug 2022

पेयजल टंकियों के नही भरने की सूचनाएं नागरिकों को वाट्सअप ग्रुप से दे
इंदौर ।  महापौर ने शहर के विभिन्न जोन में चल रहे कामकाज और उनमें आ रही परेशानियां देखने के लिए जोनों का दौरा शुरु कर दिया है।  कल उन्होंने शहर के 16 जोनल कार्यालयों पर पहुंचकर वहां की स्थिति का पता लगाया। इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने क्षेत्रीय पार्षदो व जनप्रतिनिधियों के साथ  झोनल कार्यालय में झोन की विभागवार समीक्षा की गई। इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिए की पार्षदो की जनसमुदाय से जुडी समस्याओ का नियत समय में निराकरण करे  तथा _शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ से संबंधित होर्डिग्स झोन पर लगाए_। महापौर ने पेयजल टंकियों के नही भरने की सूचनाऐं पूर्व से नागरिको को दे।
 महापौर भार्गव  ने झोन क्रमांक 01 व 16 की विभागवार समीक्षा के दौरान झोन के अंतर्गत आने वाले विभाग जिनमें स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ, नर्मदा जल प्रदाय विभाग, जलयंत्रालय विभाग, शाला प्रकोष्ठ, जनकार्य विभाग व अन्य विभागो के विभागीय अधिकारियो से कार्य क्षेत्र के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई।  इस दौरान महापौर जी द्वारा झोन के कार्य क्षेत्र के साथ ही *वार्ड क्रमांक 04, 07, 08, 09, 16 व 01, 03, 05, 14, 15 के क्ष़ेत्रफल के साथ ही अन्य आवश्यक जानकारी विभागीय अधिकारियो से ली गई। साथ ही निगम के विभिन्न विभागो के माध्यम से आगामी 6 माह में कौन-कौन से कार्य पूर्ण होने वाले है, इसकी जानकारी क्षेत्रीय पार्षद को दे, ताकि पार्षदो द्वारा नागरिको को उक्त योजना की आवश्यक जानकारी रहे।  साथ ही क्षेत्र में जल जमाव वाले क्षेत्रो की सूची करने तथा उक्त सुची के आधार पर आगामी वषार्काल की समाप्ति के पश्चात जल निकासी के लिये आवश्यक कार्यवाही की जा सके।    
 जनसमुदाय से जुडी समस्याओ का नियत समय में निराकरण करे
महापौर  भार्गव द्वारा झोनल कार्यालय की समीक्षा बैठक के दौरान निगम अधिकारियो से कहा कि क्षेत्रीय पार्षद व जनप्रतिनिधि वार्ड के नागरिको की समस्या के लिये जब आप से संपर्क करे तो उनका अनिवार्य रूप से फोन अटेण्ड करे और जनप्रतिनिधियों से समन्वय करके जनसमुदाय से जुडी समस्याओ का नियत समय में निराकरण करावे।  पार्षदगण कोई व्यक्तिगत समस्याऐं नही अपितु जनसमुदाय से जुडी किसी प्रकार की समस्याऐं व आवश्यक कार्य के लिये ही निगम अधिकारियो से संपर्क करते है, इसलिये आप उनके फोन अटेण्ड करे और उनकी समस्याओ के निराकरण के लिये कार्यवाही करे।
 झोन इंचार्ज  को शोकाज नोटिस
 समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्रीय पार्षदो द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ के संबंध में आवेदन पत्र उपलब्ध नही होने की बात पर महापौर श्री भार्गव द्वारा झोन 01 के शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के झोन इंचार्ज कमलेश शितोले को शोकाज नोटिस जारी करने के झोनल अधिकारी को निर्देश दिये गये तथा शीघ्र ही शासन की योजनाओ से संबंधित आवेदन पत्रो को झोन पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
वाट्सअप ग्रुप बनाकर नागरिकों को सूचना दे  
महापौर ने कहा की  अगर कोई पेयजल टंकी में पानी नही भरता है तो इसकी सूचना आप सभी कैसे करते है।  महापौर ने कहा कि इसके लिये आप सभी क्षेत्रीय रहवासियों के साथ पार्षदो का एक वॉटसअप ग्रुप बनावे, जिनमें किसी भी प्रकार की पेयजल टंकी ना भर पाने की जानकारी व अन्य जानकारी नागरिको को मिल सके, ताकि वह छोटी -छोटी समस्याओ के लिये झोनल कार्यालय पर आकर परेशान ना हो।