इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में दो दिन पहले सिटी बस की टक्कर से महिला कपड़ा व्यवसायी की मौत हो गई।महिला बेटे के साथ स्कूटर से बाजार जा रही थी। टक्कर मारने के बाद पहिया महिला के शरीर से गुजर गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने जांच के बाद बस चालक पर केस दर्ज किया है।
खजराना पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे नाहरशाह वली दरगाह के समीप की है। दौलतबाग कालोनी निवासी 55 वर्षीय कनिजा फातिमा बेटे मोहम्मद फईम के साथ राजवाड़ा जा रही थी। कनिज की कट-पीस की दुकान है और वह दुकान का सामान लेने जा रही थी। उर्दू गेट के समीप बस ने स्कूटर को टक्कर मारी और कनिज गाड़ी से गिर गई। टक्कर के बाद भी बस नहीं रुकी और पहिया कनिज के शरीर से गुजर गया था।
इंदौर
महिला की मौत में सिटी बस चालक पर प्रकरण
- 09 May 2022